जमशेदपुर: टाटा जू में दो नए मेहमानों के आगमान से खुशी, पढ़ें बंगाल टाईगर को लाने के पीछे क्या है मकसद


जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा जू मे दो नए मेहमानों के आने से जू प्रबंधन मे खुशी की लहर देखने को मिल रही है, जहां टाटा जू में नागपुर जू से एनिमल एक्सचेंज ऑफर के तहत दो बंगाल टाइगर को यहां लाया गया है. फिलहाल एक नर और एक मादा टाइगर यहां लाया गये हैं, जिन्हें अभी जू के कोरन्टाइन सेंटर मे रखा गया है.
पढ़ें जू के डायरेक्टर ने क्या कहा
टाटा जू के डायरेक्टर ने कहा कि इससे पहले भी एक लेपर्ड लाया गया था, अब एक नर और एक मादा बंगाल टाइगर लाया गया है, उन्होंने कहा कि उनके पास पूर्व से दो मादा टाइगर है, उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि ब्रीड करवा कर इन टाइगर की संख्या मे इजाफा करवाया जाए, डायरेक्टर ने साफ कहा कि फिलहाल इन्हें कोरेन्टाइन मे रखा गया है, कुछ दिनों के बाद इन्हें जू में आने वाले सैलानियों के लिए बाड़े मे छोड़ा जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+