जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर बिस्टुपुर के जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में मछलियों की मौत मामले के बाद अब टाटा स्टील सक्रिय हो गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले जयंती सरोवर में मछली की खबर सामने आ रही थी. जिसके बाद आज टाटा स्टील द्वारा सरोवर के पानी की साफसफाई और पानी मे दवा का छिड़काव शुरू किया गया है. साथ ही पानी मे ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने के लिए 5 फबारे भी लगाए गए हैं. ताकि जयंती सरोवर के पानी से मछलियों की मौत ना हो. इसके साथ ही सरोवर के किनारे ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी किया गया है, ताकी जयंती सरोवर में मछलियों की मौत ना हो.
हर साल मछली पकड़ों प्रतियोगिता होती है
आपकों बता दें कि साल में एक बार यहां मछली पकड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिससे इस तालाब में 25 केजी से लेकर 35 केजी तक कि मछलियां पकड़ी जाती रही है. उसको देखते हुए टाटा स्टील की ओर से मछलियों को बचालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पानी की साफसफाई के साथ-साथ पानी मे दवा का छिड़काव. तालाब के आसपास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव और पानी के बीचो-बीच 5 नए फवारे लगाए गए ताकि पानी का ऑक्सीजन लेबल सही रहे और मछलियों की मौत ना हों.
आकर्षण का केंद्र है जयंती सरोवर
सहसे खास बात यह है जी जुबली पार्क का यह जयंती सरोवर यंहा आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. प्रतीदिन यहां सैलानी आ कर शाम के समय अपना समय व्यतीत करते है. जिसे देखते हुए टाटा स्टील के द्वारा इसे साफसुथरा रखा जाता है. आज इस सरोवर की साफसफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. ताकि मछलियों को बचाया जा सके और लोगों को यहां एक अच्छा वातावरण मिल सके.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+