Jamshedpur Breaking : इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में अचानक लगी आग, 25 लाख का सामान जलकर खाक, पढ़ें वजह


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भीषण आगजनी की घटना हुई. जहां बाराद्वारी शनि मंदिर के पास स्थित सुनील कुमार के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया.
दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया
वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.गोदाम के मालिक सुनील ने बताया कि वह उषा इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी चलाते हैं. घर के निचले तले में उनकी कंपनी का गोदाम है. रविवार की सुबह उनके गोदाम में ऐसी, पंखा और कूलर आया था. सुबह 8 बजे सामान रखवाने के बाद वे सब्जी लेने चले गए. थोड़ी देर बाद ही घर से फोन आया कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है. भागते हुए वहां पहुंचे और देखा कि गोदाम में आग लग चुकी है.
सुनील के अनुसार आग से लगभग 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है
वहीं इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सुनील के अनुसार आग से लगभग 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.ये आग किस वजह से लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+