जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय के सामने सोनारी के निर्मल नगर सहित 6 बस्ती के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही उपायुक्त को एक मांग पत्र सौपा है. जिसमें उन्होंने ने स्थानीय बिल्डर पर कार्रवाई करने की मांग की है.
रास्ता बंद होने से हो रही काफी परेशानी
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में सोनारी के निर्मल बस्ती के निवासी उपयुक्त कार्यालय पहुंच कर स्थानीय बिल्डर पर कार्रवाई करने की मांग की. लोगों का कहना है कि उनके बस्ती से निकलने वाले रास्ते को बिल्डर के द्वरा जबरन बंद कर दिया गया है. साथ ही बस्ती वासियों का कहना है कि वे लोग उक्त स्थान पर 40 से 50 वर्षों से रह रहे हैं. वंही उनके निकलने वाले रास्ते को स्थानीय व्यक्ति गोपाल द्वारा बिल्डर को बेंच दिया गया. अब बिल्डर बस्ती के रास्ते को भी घेर कर भवन बनाने का काम कर रहा है. जिससे उनके निकलने वाला रास्ता बंद हो गया है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस्ती वासियों ने जिला उपायुक्त से आग्रह किया है कि उनकी इस समस्या का समाधान करें ताकि उनके रास्ते को बंद नही किया जाए.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+