जमशेदपुर में जलजमाव से राहत की तैयारी, विधायक सरयू राय ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, जनता से ली राय


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों हुई लगातार चार दिनों की बारिश मे कई जगहों पर जल जमाव हो गया था. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्अया को देखते हुए अब जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया .सारी समस्याओं को लेकर विधायक सरयू राय बिस्टुपुर के मिलानी हॉल सभागार में क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ एक अहम बैठक की.
विधायक जी ने क्षेत्र के सभी लोगों से ली राय
विधायक सरयू राय ने क्षेत्र के सभी लोगों से राय ली, साथ ही लोगों ने अपनी अपनी क्षेत्र की समस्या और उससे कैसे निजात मिले इस पर अपना सुझाव दिया.
विधायक सरयू राय ने कहा कि बारिश का मौसम आ गया है, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में फिर से बाढ़ वाली समस्या न हो इसको लेकर सुझाव आए है. इन सभी सुझावों पर विचार किया गया है, फिर से क्षेत्र में बाढ़ की समस्या न हो इसको लेकर पहल शुरू कर दी गईं है. क्षेत्र के सभी बड़े और छोटे नालों की साफ सफाई का काम करवाया जाएगा, ताकि पानी नालों के रास्ते से निकल जाए. क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति नहीं हो.साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टाटा जैसी कंपनी है, साथ ही नगर पालिका भी है, जो अपने दायित्व का निर्वाहन नहीं कर रहें है. विधायक जी का कहना है कि अब सभी को जगाने का काम किया जाएगा और क्षेत्र में दोबारा बाढ़ की स्थिति न हो उस पर काम किया जाएगा.
आशुतोष सिंह ने कहा विधायक ज़ी की अनोखी पहल
जदयू नेता आशुतोष सिंह ने कहा कि यह विधायक ज़ी की अनोखी पहल है, वे लोगों से ही उनके क्षेत्र में होने वाली समस्या और उसके निदान पर चर्चा कर रहे हैं. अगर इस पर काम होगा तो आने वाले समय में बाढ़ की स्थिति नहीं होगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+