जमशेदपुर:परसुडीह में महिलाओ से छिनतई के दो मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में दो गिरफ़्तार

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):परसुडीह थाना क्षेत्र में हुए 24 घंटे मे तीन महिलाओ छीनतई के दो मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले में दो गिरफ़्तार
गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर का रहने वाला सौरभ झींगन और परसुडीह का रहने वाला रवि सुंडी शामिल है.इन दोनों के पास से छीनतई का पर्स और मोबाईल बरामद कर लिया गया है,वही एक और छीनतई मामले मे पुलिस छापेमारी कर रही है.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व परसुडीह इलाके ने तीन छीनतई की घटना घटी थी, जिसमे दो का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, एक मामले का खुलासा अब भी बाकी है, पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑडर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है, बाकी एक मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+