जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर के परसुडीह पुलिस ने एक हत्या कांड का खुलासा कर दिया है जंहा परसुडीह के छोलगोड़ा निवासी 40 वर्षीय अभिषेक हेंब्रम की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आप को बता दें कि 14 नवंबर की रात हुई इस हत्या में मृतक की पत्नी ने चचेरे भाई रौशन हेंब्रम और उसके साथी भोला पर हत्या करने का आरोप लगाया था, पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल किए गए दो हथियार और बाइक भी बरामद कर लिया है.
जमीनी विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया था
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर हत्या मामले का खुलासा किया है. हालांकि एक आरोपी चुपके से कोर्ट मे सरेंडर कर जेल जा चुका है. इस हत्या कांड मामले मे अब तक तीन लोग जेल जा चुके है, फिलहाल एक और आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है.
पुलिस ने दो को मामले में गिरफ्तार किया
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या हुई है.रौशन और अभिषेक चचेरे भाई थे और एक ही इलाके में राशन दुकान चलाते थे. दोनों के बीच दुकान के ग्राहकों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.14 नवंबर की रात अभिषेक अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी रौशन और भोला ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+