कैरव गांधी अपहरण कांड में मिली बड़ी सफलता, 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहा उद्यमी के पुत्र कैरव गाँधी के अपहरण कर्ताओ में 6 को पुलिस ने दबोचा है. जिनके पास से अपहरण कांड में शामिल स्कार्पियो वाहन, दो देशी कट्टा गोली बरामद किया है, साथ ही इनकी गिरफ्तारी बिहार के अलग अलग जिलों से की गई है.आपको बता दें उद्यमी देवगन गाँधी के पुत्र कैरव गाँधी को कदमा के लिंक रोड से स्कार्पियो गाड़ी से अपहरण किया गया था, उसके बाद वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व मे 6 स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसमे पुलिस टीम बिहार बंगाल और झारखण्ड के कई जिलों मे छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस की दबिश को देखते हुए अपहरण कर्ता कैरव को झारखण्ड और बिहार के बॉर्डर के आस पास छोड़ कर भाग खड़े हुए थे.
6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
जिसके बाद पुलिस टीम ने 13 दिनों के बाद सकुशल कैरव को उनके परिजनों को शौंप दिया था, उसके बाद पुलिस की टीम अलग अलग राज्यों मे छापेमारी कर रही थी.जहां बिहार के अलग अलग जिलों से पुलिस ने 6 को गिरफ्तार किया है. कल देर शाम जब हथियार खोजने गई पुलिस के साथ तीन अपराधियों ने पुलिस का हथियार छीन कर उन पर ही फायरिंग शुरू कर दी.पुलिस की जवाबी करवाई मे तीन अपराधी घायल हो गए जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल मे चल रहा है.
गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है
फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने जानकारी दी है. कैरव गाँधी के अपहरण के बाद राज्य की डीजीपी तदासा मिश्रा ने जमशेदपुर दौरे पर इस अपहरण कांड का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था. उसके दो दिनों के बाद ही जमशेदपुर पुलिस ने कैरव को सही सलामत बिहार के नालंदा जिला के हाइवे से बरामद किया था.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+