जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बिष्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा पुलिस ने क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साउथ पार्क स्थित चिन्मया स्कूल के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है.सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिष्टुपुर द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी के दौरान बागबेड़ा शंख बाबा मंदिर के पास रहने वाले आदित्य झा उर्फ सन्नी को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया.
देसी पिस्टल और एक पैकेट से तीन जिंदा गोलियां बरामद
जांच करने पर उसके कमर से एक देसी पिस्टल और एक पैकेट से तीन जिंदा गोलियां बरामद की गईं है, साथ ही एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. बरामदगी के बाद उसके खिलाफ बिष्टुपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
पूर्व में भी कई मामले दर्ज होने की बातें आई सामने
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदित्य झा पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज होने की बातें सामने आई है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, एसआई आकाश कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल थे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+