जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत 21 पंचायत में विगत तीन दिनों से जलापूर्ति ठप हो चुकी है, जिस कारण पुरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. गोविंदपुर जलापूर्ति योजनाओं में व्याप्त अनिमितता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा उपायुक्त से मिलकर वस्तु स्थिति सेअवगत करवाया गया. साथ ही जल्द इस समस्या से निदान दिलाने की मांग की गईं है, बता दें कि इस क्षेत्र के 21 पंचायत में लाखों की संख्या में लोग निवास करते है, साथ ही इस क्षेत्र में तीन दिनों से पानी का नहीं आने से पूरे इलाके के लोग त्राहिमाम कर रहे है.
पंचायत प्रतिनिधि ने की उपयुक्त से मुलाकात
आप को यह भी जानकारी दें दे की इस क्षेत्र के 22000 घरों में 137 करोड़ की लागत से वल्ड बैंक से लोन लेकर इस जलापूर्ति योजना की शुरुआत हुई थी. इस मामले में विभाग और ठेकेदार की लापरवाही साफ देखी जा रही है. क्षेत्र में सही से कनेक्शन तक नहीं दिया गया है, कई ठेका कंपनी ब्लैक लिस्ट हो गईं, मगर अब तक जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं हुआ है. आज 8 सूत्री मांग को लेकर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला के उपायुक्त से मुलाक़ात कर जलापूर्ति योजना की वस्तु स्थिति सेअवगत करवाया. साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्या को जल्द निपटारा करवाने की मांग की. क्षेत्र में पानी की समस्या जल्द खत्म नहीं हुई तो सभी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
23 जुलाई तक ठप रहेगी जलापूर्ति
दरअसल विभाग के लोगों ने पहले ये सूचना दी थी कि पाइप लाइन में कुछ मरम्मत का काम चल रहा है. जिसके कारण इस सही होने थोड़ा वक़्त लगेगा. विभाग ने सार्वजनिक तौर पर नोटिस भी जारी किया था कि 13 से 23 जुलाई तक पानी की समस्या बाधित रहेगी. हालांकि अगर काम जल्दी खत्म हो जाएगा तो जलापूर्ति जल्द शुरू हो जाएगी. लेकिन ये मरम्मत का काम भी जरूरी है.
रिपोर्ट रंजीत कुमार ओझा
4+