गोवा नाइट क्लब हादसे के बाद जमशेदपुर में अलर्ट, रूफटॉप बार-रेस्टोरेंट और बड़े संस्थानों में शुरू हुई फायर सेफ्टी की सख्त जांच


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): गोवा के एक नाइट क्लब में लगी आग से 25 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद जमशेदपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने शहर के सभी रूफटॉप बार, रेस्टोरेंट, बड़े होटल, मॉल, स्कूल, कोचिंग संस्थानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फायर सेफ्टी तथा आपदा प्रबंधन मानकों की व्यापक जांच शुरू कर दी है.
जिले के उपायुक्त ने अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जांच के दौरान जिन भी प्रतिष्ठानों में नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है, जिसमें जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग, फूड सेफ्टी विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी शामिल हैं.
राज्य सरकार ने भी जमशेदपुर सहित झारखंड के सभी जिलों को रूफटॉप और छतों पर चल रहे बार-रेस्टोरेंट और अन्य कमर्शियल प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि सभी प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी और संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल और अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाए और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए.
जांच दिशा-निर्देशों में विशेष रूप से होटल-रेस्टोरेंट के किचन की नियमित साफ-सफाई, गैस पाइपलाइन, चूल्हा और चिमनी सिस्टम की तकनीकी जांच, फायर सेफ्टी उपकरणों की कार्यशीलता और इमरजेंसी एग्जिट के सही उपयोग की अनिवार्य पुष्टि शामिल है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+