जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से नव निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू के जीत के बाद आज जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में भाजपा की ओर से आभार यात्रा निकाला गया.जिसमे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की सभी क्षेत्र के लोगों को विधानसभा चुनाव में मिले जनाधार के लिए और प्रचंड वोटों से विजयी बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया.
पूर्णिमा दास साहू ने लोगों से जीत को लेकर धन्यवाद किया
पूर्णिमा दास साहू ने लोगों को कहा कि जनता का अपार समर्थन इस विधानसभा चुनाव में उनको मिला. जिसको लेकर उनका धन्यवाद करती है और जनता के हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहने का लोगों से वादा किया. पूर्णिमा दास ने कहा कि जो भी जमशेदपुर पूर्वी की जनता की समस्याएं रहेगी उन्हें वह जरूर दूर करेगी और विधानसभा में भी उनकी आवाज बनकर उतरेगी.
कल यह आभार यात्रा बाराद्वारी से शुरू होकर बिरसानगर तक जाएगी
आपको बताये कि यह आभार यात्रा गोलमुरी चौक से शुरू होकर गोलमुरी बाजार से होते हुए टूइलडूंगरी, गढ़ाबासाह , वर्मामाइंस के सभी क्षेत्रों से होते हुए बिरसानगर क्षेत्र से होकर वापस गोलमुरी में समाप्त हुई. कल यह आभार यात्रा बाराद्वारी से शुरू होकर बिरसानगर तक जाएगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+