जमशेदपुर (JAMSHEDPUR ) : जमशेदपुर के नए एसएसपी किशोर कौशल ने आज जमशेदपुर एसएसपी का पदभार संभाल. किशोर कौशल ने वर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार से पदभार लिया, इस मौके पर जमशेदपुर के सिटी एस पी के विजय शंकर, ए एस पी सिटी, तमाम डीएसपी सहित तमाम थाना प्रभारी ने नए एसएसपी कौशल किशोर को फूलों का गुलदस्ता दे कर वेलकम किया.
क्राइम कंट्रोल रहेगी पहली प्राथमिकता
वही जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंचते ही एसएसपी किशोर कौशल को गार्ड ऑफ ओनर्स दिया गया. उसके बाद पदभार संभालने की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान नए एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच फ्रैंडली व्यवहार होना चाहिए ताकि शहर के लोग बिना पुलिस से डरे थाना आकर अपनी शिकायत कर सके. किसी भी शहर वासी को पुलिस से डरने की आवस्यकता नही है. अगर थाना में काम सही ढंग से ना हो रहा हो तो पब्लिक उस अवस्था मे सीधे उन्हें फोन पर इसकी शिकायत कर सकते है. हर हाल में लोगों का काम पुलिस करेगी, उन्होंने यह भी कहा कि युवा नशा से दुर रहे और नशा के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
शहर के गैंगस्टर की दी चेतावनी
उन्होंने शहर के गैंगस्टरओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सरेंडर कर दे नही तो पुलिस करवाई करेगी तो उनके लिए मंहगा पड़ेगा. अंत मे उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले भी सुधर जाएं. वंही पूर्व एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि एक वर्ष 2 माह का कार्यकाल रहा जो काम बच गया है. उन्हे नए एसएसपी पूरा करेंगे. जितना हो सका उतना शहर वासियों को सुविधा देने का काम किया है, इस काम मे आना जाना लगा रहता है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+