जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): टाटानगर रेलवे स्टेशन से राउरकेला टाटा के बीच 22 नवंबर से एक नई मेमो ट्रेन शुरू की गई है, जो सप्ताह में 6 दिन चलेगी. वहीं रविवार के दिन इसका परिचालन बंद रहेगा. यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर राउलकेला के लिए प्रस्थान करेगी. और सुबह 9 बजकर 30 मीनट पर टाटा पहुंचेगी.वहीं टाटा से फिर 3 बजकर 35 मीनट पर फिर से रवाना होगी और शाम के 7 बजकर 35 मीनट पर राउलकेला पहुंचेगी.
कुल 19 स्टेशनों पर होगा ठहराव
वहीं आपको बता दें कि राउरकेला टाटा आने जाने के क्रम में ये ट्रेन कुल 19 स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें गम्हरिया,आदित्यपुर,चक्रधरपुर, मनोहरपुर, गोईलकेरा, बीरबास,सीनी महालीमुरुप, राजखरसावा, बाराबंबो, लोटापहाड़, सोनूवा, टुनिया, पौसेता, घाघरा,जराईकेला भालूलतता और बिसरा शामिल है.
यह भी पढ़ें
छपरा में एक बार फिर सामने आया शराबकांड का मामला, शराब पीने से दो लोग बीमार, एक की हालत गंभीर
आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वालों के लिए बड़ी राहत
इस मेमो ट्रेन के परिचालन शुरु होने से लोकल में आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. आपको बताये कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन ने टाटा राउरकेला टाटा के बीच इस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की है. जो आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वालों के लिए बड़ी राहत की बात है.
4+