जमशेदपुर: बस की सीट को लेकर आपस में भिड़ी अरका जैन कॉलेज की छात्राएं, जमकर हुई लड़ाई, वीडियो वायरल


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अरका जैन कॉलेज की बस में छात्राओं के आपस में भिड़ने का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वीडियो में दो छात्राएं बस के अंदर आपस में ही जमकर बाल खींच कर लड़ती हुई दिख रही हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि छात्राएं आपस में बस में बैठने को लेकर झगड़ा कर रही हैं. कुछ छात्राएं उन्हें छुड़ाने का भी प्रयास करती दिख रही हैं. कॉलेज प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों से बस का किराया भी वसूला जाता है, पर अगर सीट में बैठने को लेकर इस तरह का झगड़ा हो तो फिर विद्यार्थी बस में ही आना-जाना क्यों करें.
छात्राओं के बीच कराया गया समझौता
मामले को लेकर जब कॉलेज के कैंपस डायरेक्टर अंगद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्राओं के बीच आपस में झगड़ा हुआ था. बाद में दोनों को दूसरे बस से ले जाया गया और दोनों के बीच समझौता कराया गया है. मगर इस तरह का झगड़ा बस में घटे तो कॉलेज प्रबंधन पर भी सवाल खड़ा उठ रहा है कि आखिर बस का किराया लिया जाता है तो छात्राओं को सुविधा क्यों नहीं दी जाती है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+