जमशेदपुर: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की बजट की सराहना, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगा बल

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने लोकसभा में आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट की सराहना की. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों और कारोबारियों को बड़ी राहत दी गई है. नए टैक्स नियम के तहत अब 12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. जबकि MSME सेक्टर को 10 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा. किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ लाई गई है. वहीं, इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI को मंजूरी मिली है.
भाजपा जमशेदपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया है. उन्होंने कहा कि, यह बजट उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ युवाओं, किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होगा. मोदी सरकार का यह फैसला भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+