जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल पूर्वाभ्यास संपन्न, उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का किया निरीक्षण


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल तैयारी शुरू हो गई है. आगामी 26 जनवरी को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को संपन्न हुआ. परेड रिहर्सल का उपायुक्त विजया जाधव और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया. परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मार्च पास्ट की सलामी ली.
भव्यता से मनाया जाएगा गणतंत्रता दिवस का समारोह - डीसी
परेड पूर्णाभियास के मौके पर उपायुक्त ने कहा कि परेड में शामिल टुकड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ कमियां है जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. मैदान को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा, लेबलिंग और अन्य काम चल रहे हैं. जोशपूर्ण माहौल में जिला स्तरीय समारोह काफी भव्यता से मनाया जाएगा. जिलेवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय समारोह में शामिल होकर देश की गणतंत्रता का जश्न मनायें.
एसएसपी ने टुकड़ियों को किया संबोधित
एसएसपी ने परेड निरीक्षण के बाद परेड में शामिल टुकड़ियों को संबोधित किया. उन्होने कहा कि परेड में शामिल सभी टुकड़ियों के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेवारी है कि वो अपना बेस्ट दें। परेड के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना है. इस संबंध में भी वरीय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी. मौके पर उपायुक्त द्वारा तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.
7 टुकड़ियां लेंगी परेड में हिस्सा
गौरतलब है कि इस वर्ष के परेड में अर्द्ध सैनिक और पुलिस बल की 7 टुकड़ियां शामिल हो रही हैं. जिनमें 1 टुकड़ी जैप-6, 2 टुकड़ी जिला पुलिस बल, 1 टुकड़ी होम गार्ड, 1 टुकड़ी सहायक पुलिस तथा 1-1 टुकड़ी बालक/बालिका एनसीसी शामिल है. बैंड पार्टी के रूप में संत मेरी स्कूल की टीम रहेगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+