जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जिले में अवैध शराब बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस और प्रशासन लगातार इस पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. उत्पाद विभाग लगातार अवैध महुआ शराब की भठ्ठियो को ध्वस्त कर रही है. मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि उत्पाद विभाग जिस जगह इन भठ्ठियो को ध्वस्त करती है, ठीक उसी जगह फिर ये शराब माफिया फिर से अवैध कारोबार शुरू कर दे रहे हैं.
“मैनपॉवर की कमी के कारण माफिया फल-फूल रहे हैं”
इस मामले पर आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड से सटे राज्य बंगाल और उड़ीसा के सुदूर क्षेत्रो में इस तरह की बात है, जहां हमारे पास बड़ी संख्या में मैन पवार की कमी है. इस कारण जिले में अवैध शराब माफिया फल फूल रहे हैं. जहा जादूगोड़ा क्षेत्र में एक साथ 8 शराब अवैध भठ्ठियो को ध्वस्त किया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. बता दें कि उत्पाद विभाग कर्मी जंगलों और पहाड़ों के बीच जाकर कार्रवाई करते हैं. बावजूद फिर उसी स्थान पर शराब माफिया अपना काला कारोबार शुरू कर देते हैं. यह पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+