जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा इन दिनों काफी परेशान चल रहे है, उनको विभागीय काम को छोड़कर अन्य ड्यूटी में लगाया जा रहा है. संजय कुमार शर्मा की ड्यूटी मजिस्ट्रेट चैकिंग, तो कभी स्कूल की परीक्षा में ड्यूटी लगाया जा रहा है. जिसकी वजह से वो सरकार का राजस्व वसूलने का काम नहीं कर पा रहे थे.
उपायुक्त कार्यालय के इस अधिकारी पर परेशान करने का लगाया आरोप
एक तरफ सरकार का राजस्व वसूली करने का प्रेशर और दूसरी तरफ मजिस्ट्रेट ड्यूटी का काम उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किस ड्यूटी को कैसे करे, खनन विभाग जाने से उनसे भेंट नहीं होता है, पता चलता है कि किसी न किसी मजिस्ट्रेट ड्यूटी में गए हुए है, संजय कुमार शर्मा ने एक मोटी फाइल तैयार किया है, और वे अब इस फ़ाइल को रांची अपने विभाग को भेजने वाले है. कैमरे में उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन बातचीत में उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय में एक व्यक्ति है जो जानबूझ कर उनका नाम मजिस्ट्रेट ड्यूटी के लिए आगे बढ़ाता है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मजिस्ट्रेट ड्यूटी नहीं देने के बजाय रुपयों की मांग भी करता है.
उक्त व्यक्ति द्वारा रुपये मांगे जाने का सबूत भी उनके पास है
संजय कुमार शर्मा ने रांची खनन विभाग को फाइल के माध्यम से पूरी जानकारी देने का मन बना लिया है. उनका यह भी कहना है कि उनके विभाग के अधिकारी को मजिस्ट्रेट ड्यूटी में नही भेजने का प्रावधान है, लेकिन उपायुक्त कार्यालय में पदस्थापित वो व्यक्ति हर समय इनका नाम डाल कर इन्हें मजिस्ट्रेट ड्यूटी में भेजने का काम कर रहा है. उक्त व्यक्ति द्वारा रुपये मांगे जाने का सबूत भी उनके पास है, जो वे विभाग के आला अधिकारियों को देंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+