कल फिर होगी जमशेदपुर DC करन सत्यार्थी से पूछताछ, ACB ने हाजिर होने दिया आदेश


रांची (RANCHI): झारखंड शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी ने जमशेदपुर के डीसी करन सत्यार्थी को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. एजेंसी ने उन्हें समन भेजकर शुक्रवार को उपस्थित होने को कहा है.
इससे पहले भी एसीबी दो बार करन सत्यार्थी से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन जांच टीम को कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. एसीबी इस मामले में उन्हें गवाह नहीं, बल्कि आरोपी के तौर पर पूछताछ के लिए बुला रही है.
जांच में सामने आया है कि जब करन सत्यार्थी उत्पाद विभाग में आयुक्त थे, तब विजन और मार्शन नाम की दो कंपनियों में से एक ने जो बैंक गारंटी दी थी, वह फर्जी निकली.
इस पूरे मामले में एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे सहित 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इस केस में पहली गिरफ्तारी वरिष्ठ IAS विनय चौबे की हुई थी.
एसीबी की एफआईआर के मुताबिक, अधिकारियों ने दो प्लेसमेंट एजेंसियों की बैंक गारंटी की जांच नहीं की, जिसके कारण 38.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. संबंधित बैंक के मैनेजर ने स्पष्ट किया कि बैंक गारंटी न तो उनके बैंक द्वारा जारी की गई थी और न ही उस पर लगा लेटरहेड और हस्ताक्षर असली थे. इसके बावजूद एजेंसियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जांच में यह भी पता चला है कि नियमों के अनुसार रिकवरी नहीं होने के कारण विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज पर मार्च 2025 तक 12 करोड़ 98 लाख 18 हजार 405 रुपये की देनदारी बन गई है. वहीं मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज पर 25 करोड़ 46 लाख 66 हजार 313 रुपये की बकाया राशि दर्ज है.
4+