जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में दीपावली की धूम देखी जा रही है. हर तरफ लोग दीपावली की तैयारी में लगे हुए हैं, तो वहीं आज धनतेरस के मौके पर बाजारों में भीड़ लगी है. दीपावली और धनतेरस की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कुछ निर्णय लिए गए हैं. और ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
जिला प्रशासन की ओर से आज 10 नवंबर के दिन के 3 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगा दी गई है. इसके साथ ही 11 नवंबर को भी दिन में 3 बजे से रात के 1 बजे तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी. वहीं 12 नवंबर की सुबह के 6 बजे से लेकर 13 नवंबर की सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों पर रोक है.
भारी वाहनों की रोक के बाद भी मिनी बस के परिचालन की छूट
वहीं यदि बात करें, तो शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों की रोक के बाद भी मिनी बस के परिचालन की छूट जिला प्रशासन की ओर से दी गई है.नए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के इस निर्णय पर जिले के डीसी एसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने अपनी सहमति दे दी है.
4+