जमशेदपुर:सरस्वती पूजा के दिन से गायब युवक का नाले से मिला शव, पढ़ें मामले पर क्या कह रही है पुलिस


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र में उस समय अफरा तफ lरी मच गई जब नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया. पूरा मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह इलाके के कल्याणनगर का है. जहां ह्यूम पाइप नाले में एक लाश मिली है. जिसकी पहचान राहुल नाम के युवक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक आदित्यपुर से भुइयांडीह अपने मामी के घर सरस्वती पूजा के दिन आया था.
सरस्वती पूजा के दिन से ही गायब हो गया
जहां से सरस्वती पूजा के दिन से ही गायब हो गया.जिसके बाद परिजनों ने खूब खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.परिजनों का कहना है कि राहुल कभी बिरसानगर में अपने मामा के घर में रहता था तो कभी आदित्यपुर में अपनी एक मामी के घर चला जाता था.युवक का शव मिलने से परिजनों में मातम का माहौल है. वही सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें मामले पर क्या कह रही है पुलिस
मामले पर जानकारी देते हुए सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.वहीं लोग मौत के पीछे का कारण हत्या भी बता रहे तो वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे है कि शायद अंधेरे की वजह से युवक नाली में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी.फ़िलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.
4+