जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): केन्द्रीय गृह मंत्री सात जनवरी को कोल्हान में चाईबासा पहुंचने वाले हैं. भाजपा के द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है. इसकी तैयारियों को लेकर एक बैठक जमशेदपुर के भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू मौजूद रहे. उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मण्डल से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के तमाम नेतागण और कार्यकर्ता जमशेदपुर से चाईबासा के लिए रवाना होंगे और वहां पहुंचकर सभा को सफल बनाएंगे.
प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे चाईबासा
बता दें कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी चाईबासा पहुंचे हुए हैं. चाईबासा जाने के क्रम में मंगलवार को वे जमशेदपुर परिसदन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए.
विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री
बता दें कि चाईबासा में सात जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होना है. उनके आगमन को लेकर पार्टी के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान अमित शाह एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा आगामी वर्ष के लोकसभा चुनाव के तैयारियों की शुरुआत भी मानी जा सकती है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+