जमशेदपुर:शूटर अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर मामले में अर्जुन मुंडा ने दिया बड़ा बयान, कहा अपराधी को मिला हुआ था राजनीतिक दल का संरक्षण

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग का मुख्य शूटर अनुज कन्नौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमलताश सिटी के पास उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड एटीएफ की टीम और पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया. वही एनकाउंटर होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है, और झारखंड सरकार पर हमला बोला है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि अपराधी को मिला हुआ था राजनीतिक दल का संरक्षण
अर्जुन मुंडा ने कहा कि एक कुख्यात अपराधी जिस तरह से दो-तीन महीना से जमशेदपुर में किसके संरक्षण में रहकर जमशेदपुर में अपराध करने का रेकी कर रहा था और पिछले कुछ दिन पहले रांची में भी घटना घटी है और यह भी जानकारी मिल रही है की उसे अपराधी को किसी राजनीतिक दल का संरक्षण मिला हुआ था, जो यह जांच का विषय है और झारखंड सरकार को चाहिए इसको जांच करें, साथ ही झारखण्ड मे आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने का प्रयास करें.
पढ़ें सरयू राय ने क्या कहा
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों से उत्तर प्रदेश के 40 से 50 पुलिस अधिकारियों ने जमशेदपुर में उसे अपराधी के निगरानी कर रहे थे जब उन्हें कंफर्म हो गया कि यह अपराधी वहीं है तब उत्तर प्रदेश के पुलिस ने जमशेदपुर के एसपी किशोर कौशल से संपर्क की और बताया कि यूपी के कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी का शूटर जमशेदपुर में रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश के अपराधी कहीं पर भी हो उनको बल से निकाल के पकड़ने काम करने का सिलसिला जो शुरू किया है इसका असर अपराध जगत में भी हो रहा है और लोगों भी अस्वस्थ हो रहे हैं कि ऐसे लोगों को योगी जी की सरकार अच्छी काम कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+