जमशेदपुर: श्मशान घाट के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, डेढ़ दर्जन दुकानें ढही


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में बुधवार को जिला प्रशासन और जुस्को की संयुक्त टीम ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के तहत करीब डेढ़ दर्जन दुकानों को हटाया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए की गई है.
JNAC के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए सड़क का विस्तार जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने और सार्वजनिक स्थलों को खाली कराने के उद्देश्य से नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाते हैं.
दूसरी ओर, दुकानदारों ने नाराजगी जताई. उनका कहना है कि बिना पूर्व सूचना के दुकानें ढहा दी गईं. कई दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले 18 साल से यहां दुकान लगाकर परिवार चलाते हैं. अचानक की गई कार्रवाई से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है और वे प्रशासन से पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं.
अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर में लगातार जारी है. प्रशासन का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुरक्षित और सुगम यातायात वाला बनाने के लिए ऐसे कदम आवश्यक हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+