जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में बीजेपी महानगर की ओर से एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया, यह सम्मेलन भुइयांडीह स्थित बाबुडीह छठ घाट के समीप जमशेदपुर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इस दौरान झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी, बिहार प्रदेश के मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के विधायक एवं मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रभारी अरुण शंकर प्रसाद के साथ कई नेता शामिल हुए.
अमर बाउरी ने लोगों से विद्युत वरण महतो को जीताने की अपील की
सम्मेलन में वक्ताओं ने पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, इज्जत घर, हर घर जल योजना सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया. सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा के जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत संबोधन करते हुए बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. अमर बाउरी ने पीएम का किया गुणगान इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को निरंतर बढ़ावा मिला है 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने वर्षों से कांग्रेसी उपेक्षा के शिकार ओबीसी समाज के मान-सम्मान और समग्र उत्थान का जो संकल्प लिया, वह आज चरितार्थ हो रहा है. मोदी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर राष्ट्र के निर्माण में उनका उचित स्थान सुनिश्चित करने के उदेश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
ओबीसी नायकों के सम्मान के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है-अमर बाउरी
अमर बाउरी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर, जो अपने जीवनकाल में शोषित, दलित, पीड़ित, पिछड़ा और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनभर संघर्षरत रहने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, जिनका जीवन किसानों के हितों के लिए सतत् संघर्ष में बीता, ऐसे महान विभूतियों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की. यह ओबीसी नायकों के सम्मान के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+