जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध बालू का खेल जारी है. अवैध बालू लदे हाईवा से बीती देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
दो हाईवा के बीच टक्कर में तीन की गई जान
आपको बताये कि घाटशिला थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर अनुमंडल कार्यालय के पास रात के समय दो हाईवा के बीच टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक अवैध बालू से लदा एक हाईवा पंचर हो गया. जिसकी वजह से उसे बीच सड़क पर खड़ा किया गया था. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा बालू लदा हुआ दूसरा हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना हुई.
एक घायल, अस्पताल में चल रहा है ईलाज
जानकारी के मुताबिक जब हाईवा ने टक्कर मारा, तो टायर बदल रहे चालक और उसकी मदद कर रहे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर धक्का मारनेवाले हाईवा के चालक ने केबिन में फंसकर दम तोड़ दिया.मृतकों में 23 साल के पवित्र उर्फ पिंटू कर्मकार, 21 साल के सनोज कर्मकार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. वहीं इस घटना में विकास कर्मकार घायल हैं, जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+