धनबाद(DHANBAD): एक तरफ पूरी दुनिया में आईटी मंदी की मार दस्तक दे रही है, गुगल, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर जैसी संस्थाएं अपने कर्मियों की छंटनी कर रही है, वहीं आईआईटी धनबाद में छात्रों के बीच ऑफर की बरसात हो रही है, अब तक की जानकारी के अनुसार करीबन एक हजार छात्रों को शानदार प्लेसमेंट मिल चुका है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. आईआईटी धनबाद का दावा है कि इस सीजन में अब तक 35 फीसदी नयी कंपनियों का आगवन हुआ है, और उनके द्वारा छात्रों को बेहतरीन ऑफर दिया गया है.
भारतीय स्वामित्व की कंपनियों के द्वारा शानदार ऑफर
खास बात यह है कि ये सारी कंपनियां भारतीय स्वामित्व की कंपनियां है, इस बार का अधिकतम पैकेज 56 लाख का और औसत पैकेज करीबन 20 लाख का है, यह हालत तब है जबकि अबतक गुगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी परंपरागत कंपनियों का आगवन नहीं हुआ है, बावजूद इसके छात्रों को इस प्रकार का शानदार पैकेज मिलना हर्ष की बात है.
कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने मारी बाजी
यदि छात्रों के बीच मिले प्लेसमेंट की बात की जाय तो सबसे ज्यादा प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस के छात्रों को मिला है. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के छात्रों ने बाजी मारी है. जबकि सबसे कम प्लेसमेंट फिजिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों का हुआ है, कुल मिलाकर अब तक संस्थान के 83 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है.
अभी भी कंपनियों का आना जारी है
हालांकि जिन छात्रों का अभी तक प्लेसमेंट नहीं हुआ है, उनके लिए भी अभी दरवाजे बंद नहीं हुए है, अभी प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है, कई और कंपनियां आने वाली है, खासकर गुगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों का अभी आना बाकी है. कुछ ही दिनों के बाद यह आंकड़ा काफी उपर जा सकता है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+