रांची(RANCHI):गिरिडीह लोकसभा सीट से जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो की मुश्किले कम होती नजर आ रही है. दरअसल रांची के सिविल कोर्ट ने जयराम महतो को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने जयराम के खिलाफ किसी भी पीड़क कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है. बता दें कि विधानसभा घेराव मामले में पुलिस ने जयराम महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसी मामले में आज यानी मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई इस दौरान अदालत ने इसी मामले में पुलिस को केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया हैं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 मई को होनी है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों जयराम महतो को बोकारो में नामांकन दाखिल करने के दौरान पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन जनसभा को संबोधित करने के बाद जयराम महतो मौके पर पुलिस को चकमा देकर वहां से निकल गए थे.
क्या है मामला
बता दें कि 2022 में जयराम महतो खतियानी नीति के आधार पर झारखंड विधानसभा के घेराव करने पहुँचे हुए थे. इसी बीच उन्होंने उस इलाके में लगे धारा 144 का उलंधन करने और बैरिकेडिंग तोड़ने के पूरे मामले की एफआइआर रांची नगड़ी थाना के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार की शिकायत पर दर्ज हुई थी. जहां शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह नगड़ी थाना में जयराम के खिलाफ दर्ज एक पुराने मामले क़े अनुसंधानकर्ता(इन्वेस्टिगेटर) हैं.
गिरिडीह लोकसभा सीट से जयराम ने किया हैं नामांकन
गिरिडीह लोकसभा सीट से जयराम महतो ने 1 मई को नामांकन दाखिल किया हैं बोकारो डीसी विजया जाधव को उन्होंने नामांकन पत्र सौंपा. इस बीच पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने पहुंची इसके बाद उन्होंने पुलिस से निवेदन किया कि बोकारो में उनकी एक चुनावी सभा है उस सभा को करने क़े बाद मुझें गिरफ्तार किया जाये.जहाँ पुलिस ने चुनावी सभा की इजाजत दे दी. और सभा क़े बाद जयराम महतो ने पुलिस को चकमा दें कर फरार हो गया.
4+