कांग्रेस के उप मुख्य सचेतक बने जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

चाईबासा(CHAIBASA): जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू को कांग्रेस पार्टी के उप मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया है. उप मुख्य सचेतक बनाए जाने से विधायक सोनाराम सिंकू को अब राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हो गया है. इससे पहले विधायक सोनाराम सिंकू हेमंत सरकार में टीएससी के सदस्य भी बन चुके हैं. वहीं, उप मुख्य सचेतक बनाए जाने पर विधायक ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्टीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्टीय अध्यक्ष खड़गे व झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद महतो का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, पार्टी की ओर से यह बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है जिस पर खरा उतरने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास व पार्टी को मजबुत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
बता दें कि, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु कोलहान से कांग्रेस पार्टी के एक मात्र विधायक हैं जो दुसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे हैं. विधायक सोनाराम सिंकु ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी सह सिंहभूम की पूर्व सांसद को विधानसभा चुनाव में हराया था.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+