टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-इन दिनों राजधानी रांची में वारदातों की फेहरिश्त लंबी होती जा रही है. संगठित अपराध के चलते क्राइम में इजाफा हो रहा है. पुलिस के लिए इसे रोकने एक चुनौती बन गयी है. हालांकि, अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस नये-नये तरकीब पर काम कर रही है. इसी कड़ी में अब राजधानी की सीमाओं पर 17 चेकपोस्ट बनाये जायेंगे. जिससे की क्रिमन्ल्स अपराध करके भाग नहीं सकें. उन्हें पकड़ा जा सके.
स्थल का हुआ चयन
अपराधियों पर शिकंजा कसने की ये तरकीब कायमाब हो, इसके लिए अभी से ही रांची पुलिस ने अपना काम करना शुरु कर दिया है. शहर की जिन सीमाओं पर चेकपोस्ट लगाये जायेंगे. इसे लेकर जगह को चिन्हिंत कर लिया गया है. यह चेकपोस्ट के साथ-साथ सीसीटीवी भी लागायी जायेगी, ताकी सही ढंग से निगेहबानी की जा सके. इससे अपराधी अगर बचकर भी निकल गये, तो फिर उनकी पहचान कर पकड़ने में आसानी होगी. रांची पुलिस सारा प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया है. रजामंदी मिलने के बाद इस पर जल्द से जल्द काम शुरु कर दिया जाएगा. चेकपोस्ट बनने से न सिर्फ क्राइम कंट्रोल होगा, बल्कि सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद मिलेगी.
चेक पोस्ट पर पुख्ता सुरक्षा
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रांची पुलिस हर तरह से तैयार है. इसके लिए चेकपोस्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. सीमाओं पर चेकिंग का इंतजामत नहीं होने से अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर दूसरे जिले में भाग जाते थे. लेकिन, चेक पोस्ट बनने के बाद क्राइम कंट्रोल होगा. अपराधियों की धर-पकड़ करने में आसानी होगी.
24 घंटे जवान रहेंगे तैनात
चेक पोस्ट पर दिन हो या रात यानि 24 घंटे जवान तैनात रहेंगे. हर वक्त पुलिस की तैनाती से कोई भी मौका अपराधियों को नहीं मिलेगा. राजधानी के बाहर इन आउटर पोस्ट तीन या फिर उससे ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही एक-एक पुलिस वैन भी तैनात रहेगी. ताकि अगर अपराधी भागने लगे तो फिर उन्हें खदेड़कर पकड़ा जा सके. फिलहाल , लगातार बढ़ते अपराध के चलते रांची के आउटर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में रांची में लूट, हत्या , छिनतई, छेड़खानी, रेप की घटनाएं हुई है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस के सीनियर अफसरों को ताकीद कर चुके हैं.
4+