धनबाद(DHANBAD): धनबाद के दो कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के उद्योग परिसर से आयकर विभाग की टीम को कोयल का भारी ओवर स्टॉक मिला है. यह ओवर स्टॉक 400 करोड रुपए के पार जा सकता है. इससे संभावना बनती है कि यह कोयला अवैध स्रोत से इकट्ठा किया गया होगा. अभी भी कोयले के स्टॉक का मूल्यांकन जारी है. आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है.
एक साथ दोनों कारोबारी के 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
दीपक पोद्दार के होटल एवं अन्य परिसंपत्तियों में इनवेस्टमेंट का भी मूल्यांकन किया जा रहा है. यह छापेमारी और जांच पड़ताल बड़े आकार में हो रही है. एक साथ दोनों कारोबारी के 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है. जांच पड़ताल शुक्रवार को भी जारी थी. उम्मीद की जाती है कि शनिवार की शाम तक जांच पूरी हो जाएगी. इसके अलावा उनके ठिकानों से ढाई किलो सोना बरामद होने की भी सूचना है. जब्त कागजात का मिलान किया जा रहा है. हो सकता है कि अघोषित संपत्ति का आंकड़ा चौंकाने वाला हो. कोयले के ओवर स्टॉक से भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आखिर इतना अधिक ओवर स्टॉक जुगाड़ हुआ तो कोयला आया कहां से.
12 लॉकर को भी किया सील
आयकर विभाग ने 12 लॉकर को भी सील किया है. लाकर अभी खोले नहीं गए हैं. लॉकर में भी कुछ महत्वपूर्ण कागजात, ज्वेलरी आदि मिलने की संभावना है. इधर जानकारी मिली है कि कोयला कारोबारी अनिल गोयल के घर 22 जनवरी को शादी है. कार्ड तक बांटे जा चुके हैं. अनिल गोयल के भाई की बेटी की शादी 22 जनवरी को पार्कलेन रिसोर्ट में होना तय है .इस बीच छापेमारी की चपेट में आ गए है.
4+