रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव का बिगुल फूक चुका है और इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी विसात बिछाना शुरू कर दिया है लेकिन इस बार झारखंड में आधी आबादी को अगर किसी ने कम आंका या अनदेखी किया तो बाजी पलटते देर नहीं लगेगी. वजह साफ है आदिवासी बाहुल्य इस राज्य में कई ऐसे जिले है जहाँ महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है वहीं कई ऐसे सीट है जहाँ इनकी जमीनी भूमिका पुरुषों से ज्यादा दमदार भी है . इसे इन जिलों के आंकड़ों से समझा जा सकता है.
महिलाओं की बात करे तो मतदाता सूची के आधार पर झारखंड के ऐसे चार जिलों में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है. जहां चार लोकसभा सीट पर महिला मतदाताओ का अपना दबदबा रहेगा. जिसमें , खूंटी, राजमहल, सिंहभूम और लोहरदगा लोकसभा सीट शामिल हैं.और सबसे महत्वपुर्ण बात ये भी है कि सभी चारों सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. और वही दोनों ही गठबंधन इन सीटों पर महिला मतदाताओं की समर्थन जुटाने में भी लगी हुई हैं.तो आईए जानते है कि इन चारों सीटों में महिलाओं की सख्या कितनी है...
खूंटी लोकसभा
झारखंड में मतदाता सूची के अनुसार खूंटी लोकसभा सीट पर पुरुषों से अधिक महिला मतदाता की सख्या हैं. खूंटी लोकसभा सीट पर कुल 6,67,946 महिला मतदाता हैं और पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,44,311 है. वही खूंटी सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से मात्र 1,445 वोटों मामूली जीत हासिल की थी. और इस बार फिर से बीजेपी ने उन्हें खूंटी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
सिंहभूम लोकसभा
सिंहभूम आदिवासी लोकसभा सीट है यहां भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता की संख्या अधिक है. इस क्षेत्र में कुल 14,32,963 वोटर है जिसमे महिला की मतदाता सख्या 7,27,734 है, और पुरुष मतदाताओ की सख्या 7,05,167 इतनी हैं. लेकिन इस बार सिंहभूम लोकसभा चुनाव बडा ही रोचक होने वाला है क्योंकि यह हमेशा से ही कांग्रेस का ही गढ़ रहा है. और इस बार बीजेपी इस सीट में अपना गढ़ जमा रही है बता दे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मात्र 1 सीट सिंहभूम से हासिल किया था जहां झारखंड की इकलौती कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा रही थी लेकिन हाल में ही गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गईं और वही बीजेपी ने 2024 के लेकसभा सीट से गीता कोड़ा को सिंहभूम से प्रत्याशी बनाया है
लोहरदगा लोकसभा
लोहरदगा लोकसभा सीट मे भी पुरुष के मुकाबले महिला मतदाता की सख्या अधिक है. लोहरदगा के मतदाता सुची के आधार पर पुरुष मतदाता 7,07,402 और महिला मतदाता 7,19,616 की सख्या है. बता दे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से सुदर्शन भगत ने जीत हासिल की थी और लगातार तीन बार बीजेपी से सांसद भी रह चुके हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने सुदर्शन भगत को टिकट न दे कर झारखंड से अपने राज्यसभा सदस्य समीर उरांव को प्रत्याशी के रुप में खड़ा किया है.
राजमहल लोकसभा
वहीं राजमहल सीट पर कुल 16,82,219 मतदाता है. जिसमें 8,41,217 महिला और 8,40,995 पुरुष मतदाता हैं. राजमहल सीट भी आदिवासीयों की सुरक्षित सीट है.. वहीं पिछले बार झारखंड मुक्ति मोर्चा से विजय हांसदा ने बीजेपी से हेमलाल मुर्मु को हरा कर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी..वही इस बार बीजेपी ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को यहां से प्रत्याशी बनाया है.
रिपोर्ट:महक मिश्रा
4+