रांची(RANCHI): कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मंत्री इरफान अंसारी मंगलवार को जनता दरबार लगाएंगे. इस दौरान अपनी समस्या लेकर फरियादी मंत्री का पास पहुंचेंगे.अगर देखे तो सरकार बनने के साथ ही हेमंत के सभी मंत्री एक्टिव है. जनता की समस्या को सुन उसका समाधान करने में लगे है. सोमवार को जन सुनवाई में मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने सभी की समस्या को सुना है. इसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री का दरबार सजेगा. जनता दरबार को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को जानकारी दी गई है.
दरअसल मंत्री इरफान अंसारी हमेशा जनता के करीब रहते है. क्षेत्र हो या रांची सभी जगह फरियादी की फ़रियाद सुन कर समाधान करने की कोशिश करते है. अब जब कांग्रेस ऑफिस में जनता दरबार लगाया जाएगा तो इसमें कई लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचेंगे. सुबह 11 से 12 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार में मंत्री मौजूद रहेंगे. इस दौरान कई नेता भी मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. बता दे कि काँग्रेस के सभी मंत्री एक एक कर जनता दरबार लगा रहे है. प्रदेश नेतृत्व के आदेश का पलान करते हुए सभी क्षेत्र और सप्ताह में एक दिन प्रदेश कार्यालय में बैठ कर लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे हैं.
4+