जनता दरबार लगाकर मंत्री इरफान अंसारी ने सुनी लोगों की फरियाद, ऑन स्पॉट हुआ समस्या का समाधान
![जनता दरबार लगाकर मंत्री इरफान अंसारी ने सुनी लोगों की फरियाद, ऑन स्पॉट हुआ समस्या का समाधान](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/50842/WhatsApp-Image-2025-01-07-at-2.21.45-PM.jpeg)
रांची(RANCHI): सरकार बनने के साथ हेमंत के सभी मंत्री एक्टिव है. जनता की समस्या को सुन उसका समाधान करने में लगे है. वहीं मंत्री इरफान अंसारी हमेशा जनता के करीब रहते है. क्षेत्र हो या रांची सभी जगह फरियादी की फ़रियाद सुन कर उसके समाधान करने की कोशिश कर रहे है. वहीं मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मंत्री इरफान अंसारी ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान अपनी समस्या लेकर फरियादी मंत्री के पास पहुंचें. जहां सभी की परेशानी सुन मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्या को जल्द ही खत्म किया जाएंगा. वहीं कई फरियादियों की परेशानियों को जल्द ही निपटा दिया गया.
लोगों की समस्या सुन उसका समाधान निकाला गया
जनता दरबार में जनता की समस्या सुनने के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि आम लोगों की समस्या सुन उसका समाधान निकाला जाए. जिस कारण कांग्रेस ने जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करना है. उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी समस्या लेकर आएं है जिसका समाधान 14 जनवरी तक कर दिया जाएगा.
64 वर्ष होने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रहा
वहीं अपनी फरियाद लेकर पीड़ित ने बताया कि 64 वर्ष होने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रहा है जिसकी समस्या लेकर मंत्री जी के पास आएं थे. उन्होंने बताया कि इसका समाधान भी किया गया. उम्मीद है कि अब जल्द समस्या का निदान हो जाएगा.
इलाज करवाने के लिए नहीं है पैसा
वहीं अपनी फरियाद लेकर पहुंची अनुपमा कच्छप ने बताया कि पापा को कैंसर है, घर पर कोई कमाने वाला नहीं है, इलाज में काफी पैसे ख़र्च हो चुके हैं. अब इलाज करवाने के लिए पैसा नहीं है. जिस कारण मंत्री जी के पास पहुँच कर आर्थिक सहायता की माँग की गई. उन्होंने कहा कि जिस समस्या को लेकर मंत्री जी के पास पहुंची, उसका तुरंत समाधान निकाल कर इलाज के लिए 8 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है.
4+