टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. जिसमे मुंबई इंडियंयस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया. मुंबई के इस जीत के नायाब हीरो थे आकाश मधवाल जिसने अपनी शानदार गेंदबाजी से लखनऊ जायंटस के आईपीएल की ट्राफी जीतने के ख्वाब को दूर कर दिया. इस गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साढ़े तीन ओवर में महज पांच रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवैलियन की राह पकड़ायी. आकाश ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस के हीरों बने, बल्कि अपनी इस गेंदबाजी से कई रिकॉर्डस भी अपने नाम कर दिया.
प्लेऑफ में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
आकाश मधवाल आईपीएल में प्लेऑफ मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डग बोलिंजर ने डेक्कन चार्जर्स कके खिलाफ 2010 के प्लेऑफ़ या नॉकआउट में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
अनिल कुंबले की बाराबरी की
आकाश मधवाल ने अपने पांच रन देकर विकेट लिए. यह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इससे पहले अनिल कुंबले ने भी 2009 में राजस्थान रॉयल के खिलाफ पांच रन देकर 5 विकेट लिए थे.
आईपील में लिया लगातार चार विकेट
आईपीएल में लगातार चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब मधवाल भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट झटके थे. 2012 में ऐसा ही कारनामा मुनाफ पटेल ने किया था. आईपीएल में लगातार चार विकेट लेने वाले मुंबई के दूसरे खिलाड़ी हैं.
बिना इंटरनेशनल मैच खेले शानदार प्रदर्शन
इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने के बावजूद आकाश मधवाल ने जो कारनामा किया, ऐसा अभी तक किसी गेंदबाज ने आईपीएल में नहीं किया है। यानि एक अनकेप्ड प्लेयर के तौर पर शानदार परफोर्मेस आकाश ने दिया। इससे पहले अंकित राजपूत ने इससे पहले किंग्स इलेवन की तरफ से अंकित राजपूत ने 14 रन देकर पांच विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लिया था ।
4+