धनबाद(DHANBAD) : केस उठाने के लिए महिलाओं के झुंड ने पेट्रोल पंप कर्मी का पेट्रोल पंप से अगवा किया था, वह भी फिल्मी स्टाइल में. कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही महिलाओं ने युवक को अपने कब्जे में कर लिया. फिर गाड़ी में बैठा कर रफूचक्कर हो गई. यह घटना रविवार की है. महिलाएं भी दो गाड़ियों से पहुंची थी. उनकी संख्या भी कम नहीं थी. जी हां, केंदुआ के पेट्रोल पंप कर्मी रविंद्र महतो के अपहरण के मामले में ऐसी ही कुछ कहानी सामने आई है. कोयलांचल में केस उठाने का एक नया तरीका भी आंखों को दृष्टिगोचर हुआ है. पंप कर्मी रविंद्र महतो की माने तो उसकी पत्नी दो साल पहले घर में आने -जाने वाले एक बीसीसीएलकर्मी के साथ भाग गई थी. वह तेलो का रहने वाला है, लेकिन कुछ दिनों बाद बीसीसीएलकर्मी ने उसकी पत्नी को छोड़ दिया. उसके बाद उसकी पत्नी पिंकी ने बीसीसीएलकर्मी के खिलाफ अपहरण और दुराचार का केस कर दिया.
बीसीसीएलकर्मी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत
उस मामले में बीसीसीएलकर्मी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत हुआ. उसके बाद पुलिस का जब दबाव बढ़ा तो केस उठाने के लिए बीसीसीएलकर्मी ने तरकीब निकाली. उसने अपनी पत्नी देवंती को आगे कर रविंद्र महतो को अगवा कराया, उसे लग रहा था कि रविंद्र महतो के दबाव देने पर पिंकी उसके खिलाफ दर्ज केस को उठा लेगी. इसीलिए रविंद्र महतो को पहले अगवा किया गया फिर उसके साथ मारपीट की गई. उसे लेकर महिलाएं दुग्धा चली गई. वहां बीसीसीएलकर्मी भी पहुंचा, सब मिलकर उसकी पिटाई की. वह कह रहे थे कि पिंकी से कह कर केस उठवा दो. ऐसा नहीं करने पर जान मार देंगे और बच्चों को उठा लेंगे. रविंद्र महतो को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के घर भी ले जाया गया लेकिन मंत्री उस समय निवास पर नहीं थे. इस बीच सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी.
उसी दिन रात 9 बजे पंप कर्मी को छोड़ भी दिया गया
रात को लगभग 9 बजे मारपीट करने के बाद रविंद्र महतो को केंदुआ पेट्रोल पंप के सामने छोड़ दिया गया. रविंद्र महतो को जब उठाया गया था तो उसके पास एक लाख एक हज़ार रुपये थे. वापस आने पर तीस हज़ार काम थे. यह पैसा कौन निकाला, इसके बारे में कुछ नहीं पता चल रहा है. रविंद्र की शादी 12 साल पहले हुई थी. उसे 10 और 6 साल के दो बच्चे है. पत्नी के भाग जाने के बाद रविंद्र महतो बच्चों के साथ महुदा में रहता है. इधर, पिंकी के खिलाफ बीसीसीएलकर्मी की पत्नी ने भी महिला समूह के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया है. बहरहाल, इस नए तरीके को सुन जान सभी हैरत में है.
रिपोर्ट: शांभवी, धनबाद
4+