रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडि गठबंधन को जनता ने बहुमत दिया है. इसके बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इंडि गठबंधन के विधायक दल की बैठक की जा रही है. बैठक खत्म होने के बाद देर शाम तक हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
बता दें कि, झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला है. जिसके बाद अब हेमंत सोरेन को सभी विधायक अपना नेता चुनेंगे और समर्थन पत्र हस्ताक्षर कर देंगे. जिसके बाद हेमंत सोरेन शाम पांच बजे तक राजभवन पहुंच कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. राजभवन से इसके बाद हेमंत सोरेन को आमंत्रण दिया जायेगा. संभवता 26 नवंबर यानी सोमवार को हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+