दिल्ली में ग्लोबल डेमोक्रेसी के मजबूती पर चर्चा : 35 देश का भारत करेगा नेतृत्व,झारखंड से भी डेलीगेट्स होंगे शामिल
.jpg)
.jpg)
Ranchi : भारत करेगा वैश्विक लोकतंत्र का नेतृत्व, इंटरनेशनल IDEA बैठक में झारखंड के अधिकारी होंगे शामिल.
इस बैठक में 35 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
21 से 24 जनवरी तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (International IDEA) की महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में 35 देशों के प्रतिनिधि (डेलीगेट्स) भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी और नेतृत्व भारत करेगा.
इस सम्मेलन में निष्पक्ष, पारदर्शी और मजबूत चुनाव प्रणाली पर व्यापक चर्चा की जाएगी. साथ ही चुनाव प्रबंधन, प्रशासनिक दक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर रहेगा. भारत इस मंच के माध्यम से 35 देशों के प्रतिनिधियों के साथ अपने चुनावी अनुभव साझा करेगा और बताएगा कि किस प्रकार पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकता है.
बता दें कि वैश्विक लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. भारत ने International IDEA के सदस्य देशों की परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है. इस अवसर पर भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के नेतृत्व में भारत मंडपम, नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के महानिदेशक राकेश कुमार वर्मा ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर इस आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
क्या है International IDEA?
International IDEA एक प्रतिष्ठित अंतर-सरकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में सतत और समावेशी लोकतंत्र को बढ़ावा देना है. इस संगठन में 35 सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक देश शामिल हैं. भारत अपनी अध्यक्षता के दौरान इस वैश्विक मंच का नेतृत्व करेगा, जहां अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं (Best Practices) का आदान-प्रदान किया जाएगा.
राज्यों की भूमिका: प्रशिक्षण और मीडिया पर फोकस
इस सम्मेलन में सभी राज्यों के प्रशिक्षण नोडल अधिकारी और मीडिया नोडल अधिकारियों की भागीदारी अनिवार्य की गई है. सम्मेलन से प्राप्त वैश्विक अनुभवों का उपयोग राज्यों में चुनावी प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने में किया जाएगा. साथ ही मीडिया के माध्यम से भारत की लोकतांत्रिक प्राथमिकताओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा.
झारखंड का प्रतिनिधित्व, सीनियर अधिकारी होंगे शामिल
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव के. रवि कुमार के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड से एक विशेष प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा. इसमें नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स (NLMT) और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को नामित किया गया है.
झारखंड से नामित अधिकारियों में मो. मोइनुद्दीन खान (संयुक्त सचिव), गीता चौबे, राजेश रंजन वर्मा, ज्योत्सना सिंह, एस.एन. जमील, महेंद्र कुमार, शैलेश कुमार सिंह, प्रभाष कुमार दत्ता, सुनील कुमार सिंह, कुमुद कुमार झा और मृत्युंजय कुमार शामिल हैं.
बहरहाल, यह आयोजन न केवल भारत की लोकतांत्रिक ताकत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा, बल्कि “मजबूत लोकतंत्र,सबकी भागीदारी” के संकल्प को भी दोहराएगा.
4+