रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का चौथा दिन काफी हंगामेदार रहा. एक ओर विपक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर I.N.D.I.A गठबंधन दल के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सदन के सीढ़ी पर प्रदर्शन किया. जहां गठबंधन दल के विधायकों ने केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया GST समेत किसानों को विशेष पैकेज की मांग की है.
झारखंडियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में सुखाड़ जैसे हालात है. केंद्र सरकार से राज्य पैकेज की मांग कर रही है लेकिन केंद्र झारखंडियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी राज्य में सुखाड़ जैसी स्थिति थी लेकिन सब जानते हुए भी केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए आंख बंद कर लिया था. इस लिए आज हम सब केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
विधायक मथुरा महतो ने कहा कि केंद्र सरकार प्रति किसानो को 25 हजार रुपए दे. साथ ही उन्होंने बताया कि गैर भाजपा शाषित राज्यों के लिए केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. भाजपा किसानों के हित की बात करती है. लेकिन असलियत यह है कि भाजपा केवल हिन्दू-मुस्लिम की राजनीती करती है औऱ लोगों को भी इसी में उलझा कर विकास के कामों में बाधा डालती है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+