रांची(RANCHI): आई एन डी आई एलायंस की एक बैठक दिल्ली में होने जा रही है पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार यह बैठक होगी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.अन्य घटक दलों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बने नए एलायंस को लेकर सभी विपक्षी दलों की यह बैठक महत्वपूर्ण है.
क्या कुछ हो सकता है इस बैठक में
राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार इंडिया एलायंस की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. इससे पहले 6 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी. यह बैठक कांग्रेस ने बुलाई थी लेकिन विभिन्न कारणों से अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख इसमें शामिल होने से इनकार कर दिए थे. यह संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को दिल्ली में होने वाली अब बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव के कारणों पर भी चर्चा होगी और समीक्षा की जाएगी. साथ ही लोकसभा चुनाव में ऐसी रणनीति बनाने पर चर्चा होगी ताकि घटक दल आमने-सामने नहीं हो. कहा यह जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव में मुकाबला करने के लिए बहुत ही टैक्टिकल तरीके से सीटों की शेयरिंग की जानी चाहिए.
4+