TNP DESK:-झारखंड में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. सभी पार्टियां चुनावी रणनीति और संगठन मजबूती में लग गयी है. इसी कड़ी में आज देवघर जिला झामुमो व्यवसायिक मोर्चा का गठन किया गया. पार्टी के प्रवक्ता सहित जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में स्थानीय बैजनाथ बिहार के सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यावसायिक मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. बैठक व्यवसायिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामा कांत झा के नेतृत्व में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता सुरेश शाह,अजय नारायण मिश्रा और जिला अध्यक्ष संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे. आयोजित बैठक को प्रवक्ता सुरेश साह ने संचालित किया.
झामुमो व्यावसायिक मोर्चा की बनी कमिटी
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन का विस्तार करना था. व्यवसायिक मोर्चा के जिला सचिव प्रभाकर झा, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार, संयुक्त सचिव कांग्रेस मेहता, मुख्तार अंसारी और अशोक यादव को बनाया गया. प्रखंड स्तर पर नागेश्वर शर्मा को पालोजोरी का अध्यक्ष और सलीम अंसारी को प्रखंड सचिव बनाया गया. मोर्चा की ओर से सारवां प्रखंड का अध्यक्ष प्रवीण पोद्दार एवं नरेश कोल को सचिव बनाया गया है. मारगोमुण्डा प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार शाह जबकि प्रखंड सचिव नुनु लाल टुडू बने हैं. वहीं मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल एवं प्रखंड सचिव सरफराज अहमद को बनाया गया है. देवघर महानगर से अध्यक्ष रंजीत केसरी,सचिव राहुल मिश्रा को बनाना गया है, वहीं देवघर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव प्रखंड सचिव मोहम्मद अख्तर देवीपुर प्रखंड के अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मण वर्मा एवं सचिव नौशाद अंसारी,करौं प्रखंड अध्यक्ष नवल सिंह प्रखंड सचिव सोयाब अंसारी बने. सारठ प्रखंड अध्यक्ष छोटेलाल मिश्री,मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर यादव प्रखंड सचिव मुरारी यादव को झामुमो जिला व्यवसायिक मोर्चा के बनाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि नई कमिटी संगठन को और धार देने का काम करेगी.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+