देवघर (DEOGHAR) : देवघर के बांक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में मुखिया बिंदु मंडल की मौजूदगी में मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र मंडल एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं. बात पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक के संज्ञान में चला गया है. लेकिन, इस संबंध में सभी ने चुप्पी साधी हुई है.
सूत्रों के अनुसार, घोरमारा निवासी सियाराम मंडल और मुखिया के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. देखते-देखते व्यक्ति मुखिया के साथ मारपीट करने ही वाला था कि इतने में मुखिया प्रतिनिधि सामने आ गए. इस बीच मुखिया प्रतिनिधि और स्थानीय घोरमारा निवासी सियाराम के बीच मारपीट शुरू हो गई. बताया यह भी जा रहा है कि यह पूरी घटना राजनीति के तहत घटी है. स्थानीय मोहनपुर थाना को मामला की जानकारी मिली तो तुरंत घटनास्थल घोरमारा पहुंच बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. पूरे प्रकरण की वास्तविकता के लिए पुलिस और जिला प्रशासन अपने स्तर से जांच कर रही है. आप भी देखिए इस वीडियो देखिए, लेकिन इसके सत्यता की पुष्टि the news पोस्ट नहीं करता.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+