DHANBAD: वर्चस्व की जंग में मुराईडीह में फिर चली गोलियां, फूटे बम


धनबाद(DHANBAD): बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया, वाली कहावत कोयलांचल में चरितार्थ हो रही है. इस कहावत के चरितार्थ होने के पुष्टि के क्रम में BCCL ब्लॉक 2 एरिया की मुराईडीह कोलियरी में शुक्रवार को बमबाजी की घटना को गिनाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार आज मुराईडीह कोलियरी में फिर दो गुट आमने-सामने हो गए. गोलियां चली, बम फोड़े गए, संयोग अच्छा था कि गोली और बम किसी को निशाना बनाकर नहीं चलाया गया.
एक गुट बाघमारा विधायक का तो दूसरा कन्हाई चौहान का
एक गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का है तो दूसरा गुट सिंडिकेट विरोधी कन्हाई चौहान का बताया जाता है. सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से गोली के खोखे और बम के अवशेष मिले है. आ पको बता दें कि मुराईडीह कोलियरी में इसके पहले भी हंगामा हुआ था. मारपीट हुई थी और तभी से तनाव चल रहा है. बीसीसीएल की लोडिंग पॉइंट कोयलांचल के 'व्हाइट कॉलर' लोगों के लिए आमदनी का एक बहुत बड़ा जरिया है. कहने को तो मजदूर आपस में लड़ते हैं लेकिन इसके पीछे कोई न कोई सफेदपोश शामिल रहता है.
4+