गुमला : कचहरी के मुंशी की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने किया हड़ताल


गुमला (GUMLA) : गुमला सदर थाना क्षेत्र के लिप्ट्स बगीचा में गुरूवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक कचहरी में मुंशी का काम कर अपना परिवार पाल रहा था. घटना के बाद जहां परिवार में शोक का माहौल है. वहीं घटना से आक्रोशित वकीलों ने हत्या के विरोध में शुक्रवार को काम बंद कर दिया है. इतना ही नहीं कुछ देर तक टावर चौक को जाम कर लोगों ने हंगामा भी किया.
जल्द ही मामले के खुलासा का दावा
घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस को रात में सूचना मिली उसके बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है. बताया कि मृतक परमेश्वर सिंह जमीन का काम भी करते थे इस लिए कई बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
अपराध में बढ़ोतरी से परेशान हैं लोग
गुमला जिला में विगत लंबे समय से आपराधिक गतिविधि में काफी गिरावट आयी थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से आपराधिक घटनाएं घट रही है, उससे लोगों में भय है. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+