झारखंड के सरकारी स्कूलों में मडुआ का लड्डू बना शिक्षकों के जी का जंजाल,जानिए क्या है वजह और डिमांड 

मडुआ की कभी गिनती मोटे अनाज में की जाती थी. लोग इसे पसंद नहीं करते थे. लेकिन पौष्टिकता के लिए मडुआ अब प्रचलित हो गया है. इस मडुवे के लड्डू खिलाने में स्कूल के शिक्षक परेशान हैं. पौष्टिकता को देखते हुए सरकार ने हर बुधवार को बच्चों को लड्डू खिलाने का निर्देश दिया है.

झारखंड के सरकारी स्कूलों में मडुआ का लड्डू बना शिक्षकों के जी का जंजाल,जानिए क्या है वजह और डिमांड