गिरिडीह में आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकराकर हुआ अनियंत्रित,आग लगने से जलकर हुआ खाक

गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के बगोदर के औरा मे बीती रात तेज रफ्तार आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गया. जिससे गैस लीकेज होने के कारण आइसक्रीम लोड कंटेनर में आग लग गई. आग इतना भयावाह था कि पहले से खड़े ब्रेकडाउन कंटेनर भी इसके जद में आ गया और यह कंटेनर भी जलने लगा. कुछ लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी बगोदर पुलिस को दी,बगोदर पुलिस ने तत्काल अग्निशामक वाहन को बुलाते हुए आग पर काबू पाया परंतु तब तक आइसक्रीम लोड कंटेनर पूरी तरह जल चुका था तो वही दूसरा कंटेनर भी जल गया.
आग की चपेट में आया एक और अन्य कंटेनर
घटना रात लगभग 2:00 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि औरा एनएच 19 के पास पहले से ब्रेकडाउन कंटेनर खड़ा था और इसी बीच रात्रि को करीब 2:00 बजे बगोदर से डुमरी की ओर आ रहे आइसक्रीम लोड कंटेनर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गया जिससे आइसक्रीम लोड कंटेनर के गैस लीकेज होने के कारण आग में तब्दील हो गया और देखते हैं देखते भयावह दृश्य बन गया.
जलकर पुरी तरह हुआ खाक
बताया जा रहा है कि पहले से ब्रेकडाउन कंटेनर में शराब का खाली बोतल लगा था तो वही दूसरा कंटेनर में आइसक्रीम लोड था दोनों कंटेनर आग के जद में आने के कारण पूरी तरह जल गया.फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों कंटेनर में रखें सामानों को निकाला जा रहा है परंतु गैस इतना बन चुका है कि निकलने में भी बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही है फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले ली है और आगे की कार्रवाई में लग चुकी है.वही सूत्रों की माने तो दोनों कंटेनर के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित बताया जा रहे हैं.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+