पुलिस के सामने ही चींटी-माटा की तरह अवैध मुहानों से निकल रहे थे कोयला चोर , जानिए कहां का है मामला


धनबाद (DHANBAD): कतरास के हदहदया में जहरीली गैस रिसाव लगातार होने के बाद रविवार को बीसीसीएल प्रबंधन, पुलिस और सीआईएसएफ हरकत में आए और बंद आउटसोर्सिंग ओरिएंटल के अवैध मुहाने को बंद किया. हालांकि ग्रामीण ऐसे केवल दिखावे की कार्रवाई बता रहे हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात है कि छापामारी दल के सामने ही कोयला काटने वाले मजदूर चींटी-माटा की तरह अवैध मुहानों से बाहर निकल रहे थे.
मजदूर बाहर निकल रहे थे और पुलिस टीम तमाशा देख रही थी
मजदूर एक-एक कर बाहर निकल रहे थे और पुलिस टीम मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही थी. लोगों का कहना है कि मुहानों को सही ढंग से बंद नहीं किया गया है. केवल जाने वाले रास्ते को बंद किया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीणों के अनुसार केवल दिखावा है. आपको बता दें कि कतरास के हदहदया में गैस रिसाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. काफी हो हल्ला के बाद आज कार्रवाई की गई. ग्रामीणों के अनुसार गैस रिसाव का मुख्य कारण अवैध कोयला उत्खनन है. इस रिसाव के लिए बीसीसीएल, पुलिस और सीआईएसएफ सामान रूप से जिम्मेवार है.
रिपोर्ट -प्रकाश
4+