धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के चासनाला में बुधवार को अपराधियों ने नंगा नाच किया. कोयला कारोबार से जुड़े प्रवीण राय के सिर में 4 गोलियां मारी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपराधियों के सिर पर खून सवार था. इस क्रम में होटल संचालक राज किशोर सिंह को भी गोली मारी गई है. गोली उनकी पेट में लगी है, उनकी भी हालत नाजुक है. प्रवीण राय को मारने के बाद अपराधी तनिक घबराये नहीं बल्कि फायरिंग करते हुए निकल गए. प्रवीण राय बिहार के बक्सर जिला के डुमराव गांव के रहने वाले थे. लेकिन चार पीढ़ियों से उनके परिवार के लोग आसनसोल और चास नाला में रह रहे थे. घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. प्रवीण राय को किसने गोली मारी, यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, किसी ने घटना की जिम्मेवारी भी नहीं ली है. सूत्र बताते हैं कि प्रिंस खान के नाम पर पहले उन्हें धमकी दी गई थी. इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना और पुलिस अधिकारियों से भी की थी. आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि इस हत्याकांड में भी किसी रंगदार गिरोह का हाथ हो. हालांकि अभी तक किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. इस घटना ने पुलिस की खूब किरकिरी कराई है.
गुस्से में दिखे विधायक राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने तो यहां तक कह दिया कि पता नहीं क्यों ,झारखंड सरकार धनबाद के अपराध पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तक से धनबाद की स्थिति से अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने दुख भरे लहजे में कहा कि सबको ख्याल रखना चाहिए कि जनता जिस दिन जग जाएगी ,उस दिन जमीन में गाड़ देगी. आज की घटना के बाद वह पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले. आज सुबह लगभग 11 बजे प्रवीण राय घर से कार्यालय जा रहे थे. जैसे ही कार्यालय के पास पहुंचे , अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. प्रवीण राय भागकर अपने कार्यालय में घुसे, इसके बाद अपराधी बाइक से उतर कर धक्का देकर दरवाजा खोलवाये और सिर में ताबड़तोड़ 4 गोलियां दाग दी. आनन-फानन में होटल मालिक और प्रवीण राय को चासनाला सीएच सी ले जाया गया. जहां प्रवीण राय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही होटल संचालक को रेफर कर दिया गया है.
छह खोखा , तीन जिंदा कारतूस और देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा , तीन जिंदा कारतूस और देसी कट्टा बरामद किया है. यहां भी सवाल खड़ा होता है कि जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वह देसी कट्टा तो नहीं हो सकता है. निश्चित रूप से अत्याधुनिक हथियार होंगे, हो सकता है कि अपराधी देसी कट्टा लेकर आए हो, यह भी हो सकता है कि बाइक पर आने वाले शार्प शूटर अत्याधुनिक हथियार लेकर पहुंचे हो और लोकल रैकी करनेवाले अपराधियो के पास देसी कट्टा हो. चर्चा है कि हत्यारे कई दिनों से इलाके में थे. इस घटना ने लोगों में उबाल ला दिया है. लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम कर दी गई. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने -बुझाने के बाद सड़क जाम हटा. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो .
4+