धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चास नाला के "कांटेक्ट किलिंग" से पूरा कोयलांचल हिल गया है. पुलिस निशाने पर है .धनबाद से लेकर रांची तक के पुलिस अधिकारियों की फोन की घंटी बजाई जा रही है. धनबाद के हालातों को बताया जा रहा है. पूछा जा रहा है कि धनबाद में कानून का राज कायम होगा अथवा नहीं. अपराधियों पर कानून का डंडा कब चलेगा. क्यों अपराधी इतने निरंकुश हो गए हैं. क्यों कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का दौर शुरू हो गया है.
आपराधिक घटनाओं का जिम्मेवार कौन?
फायरिंग गैंग से तो जनता पहले से ही परेशान है, ऐसे में पुलिस अधिकारियों को नींद कैसे आ रही है. जनता भी पुलिस को खरी-खोटी सुना रही है. आखिर इसके लिए कौन जिम्मेवार है. पुलिस अधिकारी जिम्मेवार हैं ,या यहां के जनप्रतिनिधि जिम्मेवार हैं या कोयले के काले धंधे में लगे तस्कर. कोयलांचल में नमक महंगा और खून सस्ता क्यों हो गया है .आखिर पुलिस की भारी फौज कर क्या रही है. यह सब सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारी कह जरूर रहे हैं कि कोयलांचल में चल रही अपराधिक गतिविधियों के तह तक वह पहुंच गए हैं और जल्द ही पूरे गैंग को बेनकाब कर देंगे. लेकिन ऐसा होगा क्या, इसको लोग संदेह की निगाह से देख रहे हैं.
प्रवीण राय के हत्या की चल रही जांच
चास नाला के ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की दिनदहाड़े हत्या मामले में शूटर और उसके साथी की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. तस्वीर देखने से ही भयावह लग रही है. किस हिम्मत और दिलेरी के साथ घटना को अंजाम दिया गया, यह देख कर कोई भी अचंभित रह जाएगा. वैसे पुलिस ने प्रवीण राय हत्याकांड में छापेमारी शुरू कर दी है. सुदाम डीह और पथरडीह से कई लोगों को हिरासत में लिया है. जहां छापामारी की गई है, वहां से हथियार भी बरामद हुए है. पुलिस बोकारो के हरला थाना भी छापेमारी को गई थी. पुलिस यह मान कर चल रही है कि लोकल विवाद के कारण प्रवीण राय की हत्या की गई है .वैसे प्रवीण राय को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी थी. लेकिन उन्हें अंगरक्षक उपलब्ध नहीं कराया गया था .
इधर ,प्रवीण राय के भाई ने पुलिस के सामने अपना फर्द बयान दिया है. जिसमें उन्होंने चास नाला साउथ कॉलोनी के ही रहने वाले धीरज सिंह ,धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,आदित्य सेठी सहित अन्य लोगों से पुराना विवाद बताया है .बहर हाल इस घटना पर सबकी निगाहें टिकी हुई है और पुलिस की साख भी दांव पर है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+